Hindi हिंदी

प्रश्न. 6. 'पानवाला एक हँसमुख स्वभाव वाला व्यक्ति है, परंतु उसके हृदय में संवेदना भी है।' इस कथन पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।

उत्तर :
पानवाला एक काला, मोटा और खुशमिज़ाज आदमी था।उसकी तोंद इतनी बढ़ी हुई थी कि कभी-कभी बात करने पर थिरक भी जाती थी। ज़्यादा पान खाने के कारण उसके सब दाँत लाल-काले हो गए थे।  वह पीछे घूमकर दुकान के नीचे बार-बार पीक थूक देता था।

आँखों ही आँखों में हँसकर अपनी प्रतिक्रियाएँ प्रकट करता था। वह देसी भाषा में बहुत सटीक बात करता था। ज़रूरत से ज्यादा प्रश्नों का पूछा जाना उसे पसंद नहीं था।

परंतु उसके हृदय में संवेदना है वो इस बात से पता चलती है क्योंकि चश्मेवाले के मरने की खबर देते हए वह उदास हो गया था और  उसकी आँखें भर आई थी ।


notes For Error Please Whatsapp @9300930012